नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक की एक अदालत ने अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है. अस्मा मोहम्मद यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी […]
नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक की एक अदालत ने अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है. अस्मा मोहम्मद यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी पाई गईं हैं.
बता दें कि अस्मा मोहम्मद के पति अबू बकर अल-बगदादी ने ISIS को खड़ा किया था. इस आतंकी संगठन के जरिए उसने पूरी दुनिया में आतंक फैलाया था. बगदादी साल 2014 से आईएसआईएस का लीडर था. 27 अक्टूबर 2019 को अमेरिका ने एक स्पेशल ऑपरेशन के जरिए सीरिया में घुस कर उसे मौत के घाट उतार डाला था. इराक की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत अस्मा मोहम्मद को हिरासत में रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्मा ने यजीदी महिलाओं को अपने घर में छुपाया था. इसके बाद उसने उन्हें ISIS को दे दिया था. आईएसआईएस ने साल 2014 में इन महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था. गौरतलब है कि 2014 और 2019 के बीच सीरिया और इराक के एक बहुत बड़े इलाके पर आईएसआईएस का कब्जा था.
अमेरिकी के बारूदी हमले से कांप गए सीरिया-यमन और इराक, अब एक्शन में आया रूस