Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इराक: ISIS से पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाले बगदादी की पत्नी को दी जाएगी फांसी, जानें क्यों

इराक: ISIS से पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाले बगदादी की पत्नी को दी जाएगी फांसी, जानें क्यों

नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक की एक अदालत ने अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है. अस्मा मोहम्मद यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी […]

Advertisement
इराक: ISIS से पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाले बगदादी की पत्नी को दी जाएगी फांसी, जानें क्यों
  • July 11, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक की एक अदालत ने अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है. अस्मा मोहम्मद यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी पाई गईं हैं.

बगदादी ने खड़ा किया था ISIS

बता दें कि अस्मा मोहम्मद के पति अबू बकर अल-बगदादी ने ISIS को खड़ा किया था. इस आतंकी संगठन के जरिए उसने पूरी दुनिया में आतंक फैलाया था. बगदादी साल 2014 से आईएसआईएस का लीडर था. 27 अक्टूबर 2019 को अमेरिका ने एक स्पेशल ऑपरेशन के जरिए सीरिया में घुस कर उसे मौत के घाट उतार डाला था. इराक की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत अस्मा मोहम्मद को हिरासत में रखा गया है.

अस्मा ने की थी ISIS की मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्मा ने यजीदी महिलाओं को अपने घर में छुपाया था. इसके बाद उसने उन्हें ISIS को दे दिया था. आईएसआईएस ने साल 2014 में इन महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था. गौरतलब है कि 2014 और 2019 के बीच सीरिया और इराक के एक बहुत बड़े इलाके पर आईएसआईएस का कब्जा था.

यह भी पढ़ें-

अमेरिकी के बारूदी हमले से कांप गए सीरिया-यमन और इराक, अब एक्शन में आया रूस

Advertisement