हानिया की मौत से टेंशन में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई, उठाया ये कदम

नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है। हानिया का मरना इजरायल के लिए सबसे बड़ी सफलता है। पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 इजरायली नागरिकों की मौत के बाद से ही इजरायल इसके पीछे पड़ा हुआ था। हानिया को ईरान में मार गिराया गया है, जिसके बाद से वहां के सुप्रीम लीडर खामेनेई टेंशन में आ गए हैं।

अयातुल्ला खामेनेई के घर पर इमरजेंसी बैठक

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के घर पर इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी बैठक बेहद गंभीर परिस्थितियों में होती है। बैठक में ईरान के कुद्स कमांडर भी शामिल हुए हैं। बता दें कि इस्माइल हानिया मंगलवार को अयातुल्ला खामेनेई के घर उससे मिलने पहुंचा था और बुधवार को उसकी हत्या हो जाती है। इस घटना के बाद ईरान में वहां के बड़े नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

ईरान ने इजरायल को ठहराया जिम्मेदार

हानिया की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है लेकिन ईरान समेत मुस्लिम देश ने इजरायल को दोषी ठहराया है। इजराइली हेरिटेज मिनिस्टर अमीचाई एलियाहु ने इस हत्या को दुनिया के लिए अच्छा बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया से गंदगी दूर करने का ये अच्छा तरीका है। इस्माइल हानिया की मौत दुनिया को अच्छा बनाएगी।

 

रिफ्यूजी कैंप में पैदा हुआ हमास चीफ हानिया कैसे बना 16 हजार करोड़ का मालिक?

Tags

Iran's Supreme Leader Khamenei in tensionisraelईरानतेहरानहमास चीफ इस्माइल हानिया
विज्ञापन