नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर दुनियाभर के नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रईसी को श्रद्धांजलि देने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान जा सकते हैं. बता दें कि रईसी रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ईरान-अजरबैजान सीमा पर गए थे, इस दौरान वापसी में उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया. इसके बाद सोमवार की सुबह अजरबैजान के पहड़ों पर रईसी के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला.
इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत में आज यानी मंगवार को एक दिन के राजकीय शोक है. भारत सरकार ने सोमवार को देश में 21 मई को शोक की घोषणा की थी. शोक के दौरान रईसी के सम्मान में पूरे भारत में तिरंगा झंडा आज आधा झुका रहा. इसके साथ ही पूरे दिन सरकार की ओर से एंटरटेनमेंट के इवेंट्स नहीं आयोजित हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रईसी की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.
इब्राहिम रईसी ही नहीं, इन देशों के राष्ट्रपति की भी विमान हादसे में जा चुकी है जान
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…