नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे. यह घटना के वरजेघन शहर में हुई है. बता दें कि वरजेघन शहर अजरबैजान की सीमा पर स्थित है.
ईरान के गृह मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम हादसे वाली जगह पर नहीं पहुंच पा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहरे और ठंड की वजह से घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम नहीं दिया जा सकता है.
ईरानी स्टेट मीडिया के मुताबिक एक रेस्क्यू टीम सड़क मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. इस टीम में 20-25 सदस्य हैं, जिसमें ईरानी स्पेशल फोर्स के जवान और रेंजर्स शामिल हैं. इसके साथ ही खोजबीन के लिए ड्रोन्स और सर्च डॉग्स भी रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद हैं.
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…