नई दिल्ली: हमास चीफ हानिया की मौत के बाद ईरान गुरुवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान की यूनिवर्सिटी में हमास प्रमुख के शव को रखा जाएगा. इस दौरान एक इस्लामी प्रार्थना सभा होगी. इस सभा में सुप्रीम लीडर खामेनेई भी शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद इसी तरह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था.
बता दें कि हानिया का मरना इजरायल के लिए बड़ी सफलता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को 1200 इजरायली नागरिकों की मौत के बाद से ही इजरायल इसके पीछे पड़ा हुआ था. हानिया को ईरान में मार गिराया गया है. इस घटना के बाद ईरान ने इजरायल को पलटवार की धमकी दी है. इस बीच इजरायल को अमेरिका का साथ मिल गया है. अमेरिका ने कहा है कि अगर ईरान पलटवार करता है तो अमेरिका इजरायल का साथ देगा.
वहीं हमास चीफ की मौत के बाद ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के घर पर इमरजेंसी बैठक बुलाई है. सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी बैठक बेहद गंभीर परिस्थितियों में होती है. बैठक में ईरान के कुद्स कमांडर भी शामिल हुए हैं. बता दें कि इस्माइल हानिया मंगलवार को अयातुल्ला खामेनेई के घर उससे मिलने पहुंचा था और बुधवार को उसकी हत्या हो जाती है। इस घटना के बाद ईरान में वहां के बड़े नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
नेतन्याहू को पछताना पड़ेगा…नए ईरानी राष्ट्रपति मसूद ने इजरायल को धमकाया
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…