नई दिल्ली। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भारत में मुसलमानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए आलोचना की है। खामेनेई ने भारत को उन देशों की लिस्ट में शामिल किया है, जहां पर मुस्लिम अधिकारों का उल्लंघन किया जाता है। खामेनेई का कहना है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों का उत्पीड़न किया जाता है। उसने भारत की तुलना म्यांमार और गाजा के साथ की है।
अयातुल्ला अली खामेनेई के बयान का भारत में मुंहतोड़ जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने लताड़ते हुए कहा है कि इस तरह की टिप्पणी करने से पहले ईरान पहले खुद का रिकॉर्ड देख लें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने खामेनेई के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता का कथन गलत सूचना पर आधारित और अस्वीकार्य हैं। भारत के अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देश पहले अपना रिकॉर्ड देखें तभी दूसरे देशों को सलाह दें।
बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली ने हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत की बुराई की। जहां उन्होंने भारत को गाजा और म्यांमार के साथ-साथ उन क्षेत्रों के रूप में शामिल किया, जहां पर मुस्लिमों का उत्पीड़न किया जाता है। इसके लिए उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से आग्रह किया कि वो पीड़ित मुस्लिम आबादी की रक्षा के लिए एकजुट हो।
बीजेपी से पहले इस पार्टी के लिए काम कर चुके हैं PM मोदी, नाम चौंकाने वाला
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…