Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Iran US Conflict Live Updates: दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर? ईरान का दावा- इराक में 15 मिसाइल अटैक में 80 अमेरिकी जवानों की हत्या कर कासिम सुलेमानी की मौत का लिया बदला, यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप बोले- ऑल इज वेल!

Iran US Conflict Live Updates: दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर? ईरान का दावा- इराक में 15 मिसाइल अटैक में 80 अमेरिकी जवानों की हत्या कर कासिम सुलेमानी की मौत का लिया बदला, यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप बोले- ऑल इज वेल!

Iran US Conflict Live Updates: ईरान और अमेरिकी के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं और पल-पल मिसाइल अटैक के साये में दुनिया वालों की नींद उड़ी हुई है. बीते हफ्ते इराक में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित अतिवादियों का हमला और इसके जवाब में अमेरिका द्वारा ईरानी आर्मी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या और फिर ईरान द्वारा बीते 3 दिन में इराक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों पर लगातार मिसाइल अटैक करने और 80 अमेरिकियों की हत्या के दावे के बाद हालात और बिगड़ गए हैं. बुधवार को ईरान ने 80 अमेरिकियों को मारने का दावा किया, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि ऑल इज वेल. इस बीच गल्फ कंट्रीज में रह रहे 10 लाख से ज्यादा भारतीयों के युद्ध के साये से निकालकर भारत लाने की अपील तेज होने लगी है. यहां जाने ईरान-अमेरिका टेंशन के पल-पल के अपडेट्स.

Advertisement
Iran US Conflict Live Updates India Updates
  • January 8, 2020 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Iran US Conflict Live Updates: दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ा है, जब अहंकारी प्रवृत्तियां इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. ईरान और अमेरिका के ताजा हालात देखने से लग रहा है कि लोगों की जुबां पर जो फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध हो सकता है, उसका जवाब मिल जाएगा. बीते मंगलवार को इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित अतिवादियों द्वारा हमला और इसके जवाब में बददाद एयरपोर्ट के बाहर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों की हत्या ने ईरान और अमेरिका के रिश्ते इतने खराब हो गए हैं कि दोनों देश एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं.

बीते शुक्रवार को कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रविवार को 2 मिसाइल दागे, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने ऐसी उकसावे की कार्रवाई की तो अमेरिका उसके 52 ठिकानों पर हमला करेगा और पूरी दुनिया ईरान का हश्र देखेगी. इस जुबानी जंग के 2 दिन बाद ही मंगलवार देर रात ईरान ने फिर से इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल बरसाए और दावा किया कि इस घटना में अमेरिका के 80 आतंकादी मारे गए. यहां बताना जरूरी है कि ईरान जहां अमेरिकी सेना को आतंकी बताता है, वहीं अमेरिका भी ईरानी सेना को आतंकी करार देती है.

मंगलवार को अमेरिकी ठिकानों पर ईरानी हमले में सैन्यकर्मियों की मौत के दावे का खंडन करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ऑल इज वेल, यानी सबकुछ ठीक है. यहां यह बात बताना बेहद जरूरी है कि अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन का मिडल ईस्ट एशिया के साथ ही बाकी देशों पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है. जहां सोने-चांदी के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

इनखबर पर देखें पल-पल के अपडेट्स, जहां भारतीयों से लेकर ईरान-इराक और अमेरिकियों के बयान और ताजा स्थिति की पूरी जानकारी:

Tags

Advertisement