Inkhabar logo
Google News
ईरान-सऊदी साथ मिलकर इजरायल पर बोलेंगे धावा! खामनेई के इस दावे से कांपे नेतन्याहू

ईरान-सऊदी साथ मिलकर इजरायल पर बोलेंगे धावा! खामनेई के इस दावे से कांपे नेतन्याहू

नई दिल्ली: हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के हमले के डर से हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह को सीक्रेट जगह पर दफ्न किया है. मालूम हो कि 7 दिन पहले इजरायल के मिसाइल हमले में हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी.

खामनेई ने याद में पढ़ी नमाज

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को जिस वक्त लेबनान में दफनाया जा रहा था, उसी वक्त ईरान की राजधानी तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में उनकी (नसरल्लाह की) याद में नमाज पढ़ी जा रही थी. ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने इस नमाज को लीड किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मस्जिद में मौजूद रहे.

एकजुट हों सभी मुसलमान….

तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में भाषण देते हुए खामनेई ने कहा कि यह वक्त पूरी दुनिया के मुसलमानों के एकजुट होने का है. उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर के मुसलमानों में दरार डालने की कोशिश हो रही है. अगर सभी मुस्लिम एकजुट होकर हमला करेंगे तो अल्लाह की ताकत हमसे जुड़ेगी और हमारा दुश्मन हार जाएगा. बता दें कि खामनेई के इस भाषण को सऊदी अरब के लिए संदेश माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

नेतन्याहू ने खामेनेई को तोड़ दिया! 5 साल में पहली बार ईरानी सुप्रीम लीडर लेंगे दुनिया को हिला देने वाला फैसला

Tags

Ayatollah KhameneiinkhabarIranIran and Israel WarisraelLebanon News
विज्ञापन