Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल पर भेजी गई रेस्क्यू टीम

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल पर भेजी गई रेस्क्यू टीम

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इस बात की जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन ने दी है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में देश के वित्त मंत्री भी सवार थे. पूर्वी अजरबैजान क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की […]

Advertisement
Helicopter crashes
  • May 19, 2024 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इस बात की जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन ने दी है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में देश के वित्त मंत्री भी सवार थे. पूर्वी अजरबैजान क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे जिनमें से दो अपने स्थान पर सही सलामत पहुंच गए, लेकिन एक हादसे का शिकार हो गई. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 600 किमी उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान राष्ट्र की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई है.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे. यह दोनों देशों के द्वारा अरास नदी पर बनाया तीसरा बांध है.

Advertisement