Advertisement

Iran President Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर जानें क्या बोला इजरायल

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश हुए 20 घंटे से ज्यादा समय हो गए लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री […]

Advertisement
Iran President Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर जानें क्या बोला इजरायल
  • May 20, 2024 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश हुए 20 घंटे से ज्यादा समय हो गए लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे। घटना वरजेघन शहर में हुई है जो कि अजरबैजान की सीमा पर स्थित है।

क्या बोला इजरायल

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर इजरायल ने प्रतिक्रिया दी है। इज़राइली अधिकारियों ने राष्ट्रपति रईसी की मौत का अंदेशा जताया है। साथ ही इजरायल ने इस दुर्घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया। पश्चिमी देशों की तरह इजरायल में भी यह अटकलें है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी वो कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

सर्च ऑपरेशन में 6 ईरानी ड्रोन

रिपोर्ट के मुताबिक सर्च ऑपरेशन में 6 ईरानी ड्रोन और 1 तुर्की ड्रोन जुटे हुए हैं। वो ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर को ढूंढने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। ईरानी स्टेट मीडिया के मुताबिक रेस्क्यू टीम में 20-25 सदस्य हैं, जिसमें ईरानी स्पेशल फोर्स के जवान और रेंजर्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त खोजबीन के लिए ड्रोन्स और सर्च डॉग्स भी रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद हैं।

 

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

 

 

Advertisement