नई दिल्ली: मध्य पूर्व में संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. हमास के बाद अब इजराइल हिजबुल्लाह के खिलाफ बम बरसा रहा है. ईरान ने हाल ही में इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया था. वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने इजरायल के विनाश की बात कही है। ईरान के हमले के बाद इजराइल ने कहा था कि वह इस हमले का बदला जरूर लेगा. इस बीच इजरायल को एक बार फिर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से धमकी दी गई है।
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सोशल मीडिया पर इजराइल को चेतावनी देते हुए लिखा, ‘अगर हमें दोबारा उकसाया गया तो हम ऐसा जवाब देंगे जो अकल्पनीय है।’ वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, तेल और नौसैनिक सुविधाओं को निशाना बनाकर इजरायल के जवाबी हमले की आशंका के बीच ईरान ने सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखा है।
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीरिया की राजधानी में पत्रकारों से कहा कि किसी भी इजरायली हमले पर हमारी प्रतिक्रिया पूरी तरह से स्पष्ट है. इजराइल की हर हरकत पर ईरान अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा. यह कार्रवाई पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी.
आपको बता दें कि यहां उन्होंने राष्ट्रपति बशर अल-असद समेत शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची अपने क्षेत्रीय दौरे के दूसरे चरण में शनिवार को दमिश्क (सीरिया) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, ”इजरायल के लगातार हमलों के बीच लेबनान और गाजा में सीजफायर की शुरुआत की गई है. हमें उम्मीद है कि इसके अच्छे नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद से पाकिस्तान खफा, भारत को सौंपेगा?
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…