Inkhabar logo
Google News
ईरान ने इजरायल को दी खुलेआम धमकी, अब युध्द में मचेगी तबाही, जंग में दिखेगी कयामत की रात

ईरान ने इजरायल को दी खुलेआम धमकी, अब युध्द में मचेगी तबाही, जंग में दिखेगी कयामत की रात

नई दिल्ली: मध्य पूर्व में संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. हमास के बाद अब इजराइल हिजबुल्लाह के खिलाफ बम बरसा रहा है. ईरान ने हाल ही में इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया था. वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने इजरायल के विनाश की बात कही है। ईरान के हमले के बाद इजराइल ने कहा था कि वह इस हमले का बदला जरूर लेगा. इस बीच इजरायल को एक बार फिर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से धमकी दी गई है।

 

दोबारा उकसाया गया

 

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सोशल मीडिया पर इजराइल को चेतावनी देते हुए लिखा, ‘अगर हमें दोबारा उकसाया गया तो हम ऐसा जवाब देंगे जो अकल्पनीय है।’ वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, तेल और नौसैनिक सुविधाओं को निशाना बनाकर इजरायल के जवाबी हमले की आशंका के बीच ईरान ने सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखा है।

 

ज्यादा मजबूत होगी

 

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीरिया की राजधानी में पत्रकारों से कहा कि किसी भी इजरायली हमले पर हमारी प्रतिक्रिया पूरी तरह से स्पष्ट है. इजराइल की हर हरकत पर ईरान अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा. यह कार्रवाई पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी.

 

अच्छे नतीजे आएंगे

 

आपको बता दें कि यहां उन्होंने राष्ट्रपति बशर अल-असद समेत शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची अपने क्षेत्रीय दौरे के दूसरे चरण में शनिवार को दमिश्क (सीरिया) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, ”इजरायल के लगातार हमलों के बीच लेबनान और गाजा में सीजफायर की शुरुआत की गई है. हमें उम्मीद है कि इसके अच्छे नतीजे आएंगे.

 

ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद से पाकिस्तान खफा, भारत को सौंपेगा?

Tags

Abbas Araghchidevastationforeign ministerinkhabarIranIran Foreign MinisterisraelIsrael-Iran Warwar
विज्ञापन