नई दिल्ली : हिजाब कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब भले ही अपने अंतिम चरण पर है लेकिन प्रदर्शनकारियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच ईरान की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक तारानेह अलीदूस्ती को झूठी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने हिजाब कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में झूठी और विकृत सामग्री प्रकाशित की थी, अराजकता भड़काने में जिसका हाथ था.
झूठ फैलाने के आरोप में ईरानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती को ईरानी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ईरानी मीडिया ने 38 वर्षीय तारानेह की गिरफ्तारी पर पुष्टि की है. बता दें, अभिनेत्री ईरानी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं. उनकी फिल्म “द सेल्समैन” को लेकर उन्होंने विश्व भर में नाम कमाया है. बता दें, साल 2016 में आई इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.
बता दें, अभिनेत्री ने बीते 8 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने 23 वर्षीय मोहसेन शेखरी के विरोध प्रदर्शनों को लेकर तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा था, “आपकी चुप्पी का मतलब है अत्याचार और अत्याचारी का समर्थन”, अलीदूस्ती ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हर अंतरराष्ट्रीय संगठन जो इस रक्तपात को देख रहा है और कार्रवाई नहीं कर रहा है, वह मानवता के लिए कलंक है.”
एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ईरान में हिजाब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जहां अब देश से मॉरैलिटी पुलिस को ख़त्म कर दिया गया है.हिजाब कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को भी बड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार अब ईरानी सरकार हिजाब की अनिवार्यता और आवश्यकता को लेकर भी विचार कर रही है.इसी पुलिस ने महसा अमीनी की गिरफ्तारी की थी. जिसकी मौत से पूरे ईरान समेत दुनिया भर में हिजाब विरोधी कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. अब कहीं ना कहीं हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की जीत तय मानी जा रही है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…