नई दिल्ली। इजराइल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई बड़े नामों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक इजराइली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इजराइल के सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उसे इजराइली पीएम, रक्षा मंत्री या शिन बेट के प्रमुख की हत्या के लिए ईरान ने कथित तौर पर भर्ती किया था।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक संदिग्ध को दो बार ईरान लाया गया था और इस मिशन के लिए उसे पैसे भी दिए गए थे। फिलहाल संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक शिन बेट और पुलिस की जांच में पता चला है कि यहूदी नागरिक एक व्यापारी है जो लंबे समय से व्यापार के लिए तुर्की में रहता था। वहां उसके तुर्की और ईरानी नागरिकों से संबंध थे।
शिन बेट ने जानकारी दी है कि मई 2024 में संदिग्ध आंद्रे, जुनैद और एडी के दो प्रतिनिधियों से मिलने तुर्की गया था। यह मुलाकात तुर्की के दो नागरिकों आंद्रे फारुख असलान और जुनैद असलान के जरिए हुई थी। इजरायली मीडिया ने शिन बेट के हवाले से लिखा है कि संदिग्ध तुर्की के सामनदाग पहुंचा था, जहां उसकी मुलाकात ईरानी कारोबारी के दो प्रतिनिधियों से हुई। बताया जा रहा है कि इजरायली व्यक्ति को तुर्की के वैन शहर के रास्ते ईरान पहुंचाया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली नागरिक ने ईरान में एडी और ख्वाजा नाम के शख्स से मुलाकात की, जो ईरान के सुरक्षा बलों के सदस्य होने का दावा कर रहे थे। जांच में यह भी पता चला है कि ईरान में एडी के घर पर हुई मीटिंग में संदिग्ध ने खुद को इजरायली नागरिक बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक एडी ने इजरायली संदिग्ध से कहा था कि वह ईरान के लिए इजरायल में कई मिशन चलाता है।
Also Read-प्रधानमंत्री ने षड़यत्र को स्वीकृति…बिहार में दलित बस्ती में आगजनी पर भड़के राहुल
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…