ईरान ने नेतन्याहू को मारने का बनाया था खतरनाक प्लान, गिरफ्तार संदिग्ध ने खोले राज

नई दिल्ली। इजराइल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई बड़े नामों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक इजराइली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इजराइल के सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उसे इजराइली पीएम, रक्षा मंत्री या शिन बेट के प्रमुख की हत्या के लिए ईरान ने कथित तौर पर भर्ती किया था।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक संदिग्ध को दो बार ईरान लाया गया था और इस मिशन के लिए उसे पैसे भी दिए गए थे। फिलहाल संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक शिन बेट और पुलिस की जांच में पता चला है कि यहूदी नागरिक एक व्यापारी है जो लंबे समय से व्यापार के लिए तुर्की में रहता था। वहां उसके तुर्की और ईरानी नागरिकों से संबंध थे।

मई में हुई थी प्लानिंग

शिन बेट ने जानकारी दी है कि मई 2024 में संदिग्ध आंद्रे, जुनैद और एडी के दो प्रतिनिधियों से मिलने तुर्की गया था। यह मुलाकात तुर्की के दो नागरिकों आंद्रे फारुख असलान और जुनैद असलान के जरिए हुई थी। इजरायली मीडिया ने शिन बेट के हवाले से लिखा है कि संदिग्ध तुर्की के सामनदाग पहुंचा था, जहां उसकी मुलाकात ईरानी कारोबारी के दो प्रतिनिधियों से हुई। बताया जा रहा है कि इजरायली व्यक्ति को तुर्की के वैन शहर के रास्ते ईरान पहुंचाया गया था।

ईरान में क्या हुआ

रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली नागरिक ने ईरान में एडी और ख्वाजा नाम के शख्स से मुलाकात की, जो ईरान के सुरक्षा बलों के सदस्य होने का दावा कर रहे थे। जांच में यह भी पता चला है कि ईरान में एडी के घर पर हुई मीटिंग में संदिग्ध ने खुद को इजरायली नागरिक बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक एडी ने इजरायली संदिग्ध से कहा था कि वह ईरान के लिए इजरायल में कई मिशन चलाता है।

Also Read-प्रधानमंत्री ने षड़यत्र को स्वीकृति…बिहार में दलित बस्ती में आगजनी पर भड़के राहुल

Tags

Benjamin Netanyahuhindi newsinkhabarIsrael NewsIsrael-Iran Latest Update
विज्ञापन