Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान ने इराक में इजरायल के जासूसी सेंटर पर दागी मिसाइल, चार लोगों की मौत

ईरान ने इराक में इजरायल के जासूसी सेंटर पर दागी मिसाइल, चार लोगों की मौत

नई दिल्ली: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सीरिया और इराक के कई आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित हमलों ने इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अर्बिल में एक जासूसी मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के जमावड़े को […]

Advertisement
Bomb blast in Iraq
  • January 16, 2024 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सीरिया और इराक के कई आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित हमलों ने इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अर्बिल में एक जासूसी मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के जमावड़े को नष्ट कर दिया गया है।

इस संबंध में कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए कई नागरिकों में देश के प्रमुख व्यवसायी पेश्रा दिजायी भी शामिल थे. आपको बता दें कि रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ सीरिया में उन स्थानों पर हला किया है, जहां इस्लामिक स्टेट से संबंधित लोग मौजूद थे।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरिया पर हमला आतंकवादी समूहों के हालिया हमलों के जवाब में था जिसमें दक्षिणी शहरों करमान और रस्क में ईरानियों की मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार देश के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के निकट हुए तीन जनवरी को आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 90 लोगों की मौत हुई थी. ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान यह धमाका हुआ. वहीं रस्क में दिसंबर महीने में एक पुलिस स्टेशन पर किए गए हमले में कम से कम 11 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे और इसकी ज़िम्मेदारी जिहादी समूह जैश अल-अदल ने ली थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement