नई दिल्ली: अमेरिका ने ईरान को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. अमेरिका ने इस बात का दावा किया है ईरान अगले दो हफ्ते में परमाणु हथियार बना सकता है. अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के पास दो हफ्ते के अंदर परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है. बता दें […]
नई दिल्ली: अमेरिका ने ईरान को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. अमेरिका ने इस बात का दावा किया है ईरान अगले दो हफ्ते में परमाणु हथियार बना सकता है. अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के पास दो हफ्ते के अंदर परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है. बता दें कि इसका दावा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने स्ट्रटेजी फॉर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन रिपोर्ट 2023 में किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पास कम समय में हथियार बनाने के लिए तकनीकी जानकारी और आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया ही कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दुनिया से छिपा रहा है. इतना ही नहीं ईरान का यूरेनियम से निर्मित परमाणु हथियार बनाने के स्तर तक पहुंचता जा रहा है. ऐसे में ईरान बहुत कम समय में परमाणु हथियार बना सकता है.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के जागरोस पहाड़ों में कुछ मजदूर टनल खोदते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह स्थान ईरान की परमाणु साइट नातांज के काफी करीब है. दुनिया में परमाणु कार्यक्रम और परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली संस्था इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी ने ईरान को लेकर कहा कि ईरान यूरेनियम को 84 प्रतिशत तक इनरिच कर लिया है. ऐसे में ईरान को परमाणु बम बनाने के लिए मात्र 5% ही और करीब जाना है. क्यों कि परमाणु हथियार बनाने के लिए आवश्यकता 90% तक होती है.