नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब इजरायल पर 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई है। ईरान ने दावा किया कि उसने मोसाद के हेड क्वार्टर को उड़ा दिया है। हालांकि इजरायल का कहना है कि उसका आयरन डोम एक्टिव था तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि पूरे इजराइल पर 30 मिनट तक हमले हुए। इस दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में भेज दिया गया। ईरान ने इस हमले को नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला बताया है। साथ ही ये भी धमकी दी है कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। दरअसल 27 सितंबर को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ा दिया था। इस दौरान हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई। इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो शांत नहीं बैठेगा, समय और जगह तय करके इस हमले का बहुत खतरनाक अंजाम देगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को आदेश दिया कि वह इजरायल की सहायता करें। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया। साथ ही मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी सैनिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। अमेरिका ने पहले ही कह दिया था कि अगर ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करता है तो इसके गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे।
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…