नई दिल्ली। एक तरफ जहां रुस-यूक्रेन के बीच जंग दो साल से ज्यादा समय से जारी है। वहीं हमास और इजरायल पिछले छह महीने से लड़ाई लड़ रहे हैं। अब ईरान और इस्राइल के बीच भी जंग की आहट आ रही है। ईरान ने शनिवार यानी 13 अप्रैल को इजरायल पर दर्जनों ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इस कदम के बाद दो कट्टर दुश्मन देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इजरायली सेना ईरान की हिमाकत का जवाब दे रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल पर ईरान के हमले के बाद एक बैठक की और एक्स पर लिखा कि मैं इजरायल के खिलाफ ईरान के हमलों पर अपडेट के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि इजरायल की सुरक्षा के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। वहीं इजरायल पर मिसाइल दागने के बाद ईरान ने अब अमेरिका को भी कड़ी चेतावनी दी है। ईरान ने कहा कि हमारा संघर्ष इजरायल के साथ है, अमेरिका इससे दूर रहे।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने बताया कि कुछ घंटों में हमला और तेज होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका यहूदी राज्य का समर्थन करेगा। उन्होंने बताया कि ईरान ने इजरायल के खिलाफ हवाई हमला शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति बाइडन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम हर स्थिति से अवगत करा रही है।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि हम इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर चिंतित हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। भारत की ओर से कहा गया कि हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने तथा कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…