नई दिल्ली: ओमान के तट पर पलटे कोमोरोस के ध्वज वाले तेल टैंकर के 9 क्रू मैंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है. जहाज पर कुल 16 लोग थे, जिसमें से 7 अभी भी लापता हैं. वहीं बचाए गए 9 लोगों में से 8 भारतीय और एक श्रीलंका के नागरिक है. जिन 7 लोगों की तलाश हो रही है, उसमें 5 भारतीय और 2 श्रीलंकाई नागरिक हैं.
बता दें कि ओमान में तेल के टैंकर के डूबने की जानकारी जैसे ही सामने आई भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तेग को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया. इस मिशन में INS तेग के साथ साथ समुद्र गस्ती विमान P-8I भी जुटा हुआ था. इसके अलावा ओमान की तरफ से भी राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा.
दरअसल 14 जुलाई को रात 10 बजे एमटी फाल्कन प्रेस्टीज नाम के मालवाहक जहाज ने ओमान तट के पास संकट में होने की सूचना भेजी थी. 15 जुलाई से भारतीय नौसेना ने राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया था. उधर भारतीय दूतावास भी ओमान के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. आईएनएस तेग उसी समुंद्री क्षेत्र के पास ड्यूटी पर था. हादसे की सूचना मिलते ही उसे राहत बचाव के लिए रवाना कर दिया गया.
Oman Sultan in India: PM मोदी और ओमान के सुल्तान के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…