नई दिल्ली : इंडोनेशिया देश का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी माउंट सेमेरू आज (4 दिसंबर 2022) अचानक फट पड़ा. 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस पहाड़ की चोटी से निकलने वाला लावा इतना तेज था कि इसकी गर्म राख और गैसें ज्वालामुखी की घाटी में स्थित गांवों में खेतों तक पहुंच गईं. आसपास के […]
नई दिल्ली : इंडोनेशिया देश का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी माउंट सेमेरू आज (4 दिसंबर 2022) अचानक फट पड़ा. 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस पहाड़ की चोटी से निकलने वाला लावा इतना तेज था कि इसकी गर्म राख और गैसें ज्वालामुखी की घाटी में स्थित गांवों में खेतों तक पहुंच गईं. आसपास के क्षेत्र में इस समय लावा की नदियां बह रही हैं.
कई दिनों से माउंट सेमेरू ज्वालामुखी धीरे-धीरे सुलग रहा था. मॉनसूनी बारिश की वजह से इसका उसका लावा डोम टूट गया जिसमे गर्म राख, गैस और लावा की नदियां बहने लगीं. लावा की ये नदियां कई किलोमीटर दूर तक तेजी से बहती हुई आईं. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
स्थानीय समाचार चैनल के अनुसार ज्वालामुखी के आसपास मौजूद कई गांव राख की ढेर में छिप गए हैं. इस धुएं और राख के कारण आसमान काला हो गया है. दिन में भी लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है और रौशनी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. हालांकि वहाँ अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
राजधानी जकार्ता से माउंट सेमेरू (Mount Semeru) 800 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व स्थित जावा में है. जावा कई ज्वालामुखी का केंद्र रहा है जो सक्रिय हैं. लेकिन माउंट सेमेरू को अब तक का सबसे खतरनाक और सबसे ऊंचा ज्वालामुखी बताया जाता है. मालूम हो कि सिर्फ इंडोनेशिया में ही 121 सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हैं. पिछले साल भी माउंट सेमेरू में विस्फोट देखा गया था उस असमय उसके लावा, गर्म गैस और राख की चपेट में आने से 51 लोगों की मौत हो गई थी. तब करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव