Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Indonesia Plane Crash: भारतीय मूल के पायलट भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे लॉयन एयरलाइंस का जहाज, 188 लोगों के मरने की आशंका

Indonesia Plane Crash: भारतीय मूल के पायलट भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे लॉयन एयरलाइंस का जहाज, 188 लोगों के मरने की आशंका

Indonesia Plane Crash: इंडोनेशिया से 188 लोगों को ले जा रहा विमान समुद्र के ऊपर क्रैश हो गया. विमान ने जकार्ता से सुबह 6.20 बजे उड़ान भरी थी. 13 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया.

Advertisement
Lion Air passenger plane crashes
  • October 29, 2018 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जकार्ता. Indonesia Plane Crash: इंडोनेशिया की लॉयन एयर पैसेंजर प्लेन फ्लाइट JT610 के क्रैश होने की खबर आ रही है. JT610 फ्लाइट का टेक ऑफ के 13 सेकेंड बाद ही संपर्क टूट गया. सिर्फ 13 मिनट बाद विमान का संपर्क टूटने के चलते हड़कंप मच गया और किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका के चलते सर्च और रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया गया है. JT610 फ्लाइट में 188 लोग सवार थे. विमान क्रैश होने के चलते किसी का भी बचना मुश्किल है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि उड़ान भरने के दौरान विमान समुद्र के ऊपर से गुजर रहा था तभी क्रैश हो गया. एयर ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक, इस विमान में 200 यात्री सफर कर सकते हैं. रेस्क्यू एजेंसी के स्पोकमैन यूसुफ लतीफ ने कहा कि यह कन्फर्म हो चुका है कि विमान समुद्र के ऊपर उड़ान भरने के दौरान क्रैश हुआ है. प्लेन के क्रैश होने की सूचना इंडोनेशिय एयर अथॉरिटी और कंट्रोल की तरफ से सर्च ऑप्रेशन चला रहे एक अधिकारी ने रॉयटर्स को दी थी.

प्लेन ने भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी. 13 मिनट बाद ही इस विमान का संपर्क टूट गया. विमान में क्रू मैंबर्स और स्टाफ सहित कुल 180 लोग सवार थे. विमान किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ है यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. विमान का ब्लैकबॉक्स मिलने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल 180 लोगों के लिए दुआओं और प्रार्थना का दौर जारी है. जिस वक्त विमान का संपर्क टूटा उस वक्त उसकी ऊंचाई में करीब 2000 फीट की कमी आई थी. इसके बाद विमान का कोई पता नहीं चल पाया. 

Former MP Surajbhan Singh son Ashutosh dies in a car accident: पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे की सड़क हादसे में मौत, सांसद वीणा देवी के बड़े बेटे थे आशुतोष

MBA Executive Held For Molesting Co-Passenger Flight: फ्लाइट में लाइट ऑफ होते ही महिला की जांघ पर हाथ फेरने लगा सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव

Indonesia plane crash LIVE updates:

Tags

Advertisement