नई दिल्ली। इंडोनेशिया में फुटबाल मैच के बीच हिंसा भड़क गई। जिसमें 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई। दरअसल, अरेमा और पर्सेबाय फुटबाल क्लबों के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में पर्सेबाय टीम की जीत हुई। पर्सेबाय ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया।
इंडोनेशिया की घरेलू फुटबाल लीग लीगा-1 में 1 अक्टूबर को पर्सेबाय और अरेमा के बीच मैच खेला गया। जिसमें पर्सेबाय के लिए लियो लेलिस, शो यमामोटो और रोड्रिग्ज पेरेरा जूनियर ने एक-एक गोल किए। वहीं अरेमा के खिलाड़ी दो गोल ही कर सके। इस तरह पर्सेबाय ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया।
बता दें कि इस मुकाबले को को देखने के लिए दोनों ही टीमों के हजारों फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। अरेमा के फैंस को पर्सेबाय से मिली हार रास नहीं आई। हार के बाद उन्होंने पर्सेबाय के फैंस से झगड़ा करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरे स्टेडियम में दंगा भड़क गया।
पर्सेबाय से हार मिलने के बाद अरेमा के फैंस ने स्टेडियम बवाल शुरू करना दिया। धीरे-धीरे ये बवाल पूरे स्टेडियम में फैल गया और दंगे में तब्दील हो गया। फैंस को शांत कराने के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन दंगा नहीं रूका। बताया जा रहा है कि इस दंगे में करीब 129 लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में फुटबाल को बहुत पसंद किया जाता है। वहां पर लोग अपने-अपने फुटबाल क्लब को इतना पंसद करते हैं कि हार-जीत के बाद बवाल खड़ा हो जाता है। यही वजह है कि देश में फुटबाल क्लबों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई है। बताया जाता है कि सभी टीमों के अपने फैंस क्लब होते हैं। मैच के दौरान फैंस क्लब अपने कमांडर तैनात करते हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…