नई दिल्ली: ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में विक्रम यादव नाम के एक रॉ अधिकारी पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल थे। अब इस दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। लगाए गए आरोप बेबुनियाद – विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर […]
नई दिल्ली: ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में विक्रम यादव नाम के एक रॉ अधिकारी पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल थे। अब इस दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और बेबुनियाद इल्जाम लगाती है। आगे उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिकी सरकार द्वारा बताई गई संगठित अपराधियों, आतंकवादियों से जुड़ी सुरक्षा चिंता की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई है। जिस पर कमेटी अपनी जांच कर रही है। इस मामले में अपनी अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करना कही से भी उचित नहीं है।
In response to media queries on a story in The Washington Post, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says “The report in question makes unwarranted and unsubstantiated imputations on a serious matter. There is an ongoing investigation of the High-Level Committee set up by the… pic.twitter.com/l2Xc23HLWL
— ANI (@ANI) April 30, 2024
‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि“विक्रम यादव की पहचान और उनके इस मामले से जुड़ी होने की संलिप्तता पहले सामने नहीं आई थी। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट में, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने को यह जानकारी मिली है कि पन्नू की हत्या करने वाले अभियान को उस वक्त रॉ प्रमुख सामंत गोयल ने मंजूरी दी थी।
रिपोर्ट में एक अज्ञात शख्स, ‘सीसी-1’ का नाम भी बार-बार आया है, जिसने कथित तौर पर भारत से पन्नू को मारने की साजिश का आदेश दिया था और इस अज्ञात शख्स ने ही पन्नू की हत्या करने के लिए मई 2023 में निखिल गुप्ता को नियुक्त किया था। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह ‘CC-1’ विक्रम यादव है।
यह भी पढ़े-
भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा और हम भीख मांग रहे, ऐसा क्यों बोले पाकिस्तानी सांसद?