Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार, 111 से 105 स्थान पर पहुंचा

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार, 111 से 105 स्थान पर पहुंचा

नई दिल्ली: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) ने साल 2024 की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इस साल भारत ने अपनी रैकिंग में 6 स्थान का सुधान किया है. भारत इस साल 127 देशों की लिस्ट में 105वें नंबर पर है. पिछले साल यानी 2023 में भारत 111वें स्थान पर था. वहीं, 2022 में भारत […]

Advertisement
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार, 111 से 105 स्थान पर पहुंचा
  • October 10, 2024 11:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) ने साल 2024 की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इस साल भारत ने अपनी रैकिंग में 6 स्थान का सुधान किया है. भारत इस साल 127 देशों की लिस्ट में 105वें नंबर पर है. पिछले साल यानी 2023 में भारत 111वें स्थान पर था. वहीं, 2022 में भारत की रैंकिंग 107वें स्थान पर था.

पाकिस्तान की हालत और भी खराब

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हालत और भी खराब है. वहीं, नेपाल, बांग्लादेश, फिजी, कंबोडिया और श्रीलंका जैसे देशों की रैंकिंग हमसे अच्छी है. यानी ये देश अपने लोगों को भूख से बचाने में हमसे बेहतर हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स क्या बताता है?

बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) यह बताता है कि किसी भी देश में भुखमरी के हालात कैसे हैं? वर्ल्ड हंगर हेल्प नामक एक यूरोपीयन NGO हर साल इस रिपोर्ट को तैयार करता है. रिपोर्ट को तैयार करते वक्त दुनियाभर के अलग-अलग देशों में 4 पैमानों का आंकलन किया जाता है. इसके बाद यह इंडेक्स तैयार होता है.

यह भी पढ़ें-

रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वे असाधारण इंसान थे

Advertisement