Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी के साथ PAK की नापाक हरकत का अमेरिका में विरोध, प्रदर्शनकारी बोले- ‘चप्‍पल चोर पाकिस्‍तान’

कुलभूषण जाधव की मां-पत्नी के साथ PAK की नापाक हरकत का अमेरिका में विरोध, प्रदर्शनकारी बोले- ‘चप्‍पल चोर पाकिस्‍तान’

कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान द्वारा उनकी पत्नी और मां के साथ किए गए शर्मनाक व्यवहार के विरोध में वॉशिंगटन डीसी में रह रहे भारतीयों और बलूच के लोगों प्रदर्शन किया. पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पाक को चप्पल दान देते हुए उसे चप्पल चोर कहा.

Advertisement
Kulbhushan Jadhav
  • January 8, 2018 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटनः कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान द्वारा उनके साथ जो रवैया अख्तियार किया गया उसके विरोध में सोमवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने पाकिस्तान को चप्पल चोर कह कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान को देने के लिए इस्तेमाल की हुई चप्पल तक लेकर आए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी की चप्पल तक नहीं छोड़ी जबकि वह संकट में थी. ऐसे में हमारी दी चप्पलों का पाकिस्तान इस्तेमाल करेगा.

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर इस्तेमाल करती हुई चप्पल रखते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तान का मतलब क्या है, अमेरिका से डॉलर ले, हिंदुसस्तान से जूते खा! कुलभूषण जाधव की पत्नी व मां के साथ किए व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाक की इस हरकत से उसकी संकीर्ण सोच का पता चलता है. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सलूक की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले दिनों कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी मां और पत्नी के मंगलसूत्र, बिंदी तक उतरवा ली थी. यहां तक कि पाक ने कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते भी वापस नहीं किए. साथ ही इस नापाक हरकतों के पीछे पाक ने तर्क दिया था कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों में कुछ संदिग्ध था जिसकी जांच के लिए उन्होंने उनके जूते उतरवाए थे. हालांकि जांच के बाद कोई भी ऐसी बात सामने नहीं आई थी. पाक ने कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान उनके बीच शीशे की दीवार लगाई थी. पाक की इन हरकतों का दुनिया भर में विरोध हुआ था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नई चाल, कुलभूषण जाधव का प्रोपेगेंडा वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ उगलवाया जहर

पाकिस्तान में कुलभूणष जाधव की पत्नी के जूते उतरवाने के विरोध में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने पाक हाई कमीशन को भेजी चप्पल

Tags

Advertisement