कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान द्वारा उनकी पत्नी और मां के साथ किए गए शर्मनाक व्यवहार के विरोध में वॉशिंगटन डीसी में रह रहे भारतीयों और बलूच के लोगों प्रदर्शन किया. पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पाक को चप्पल दान देते हुए उसे चप्पल चोर कहा.
वॉशिंगटनः कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान द्वारा उनके साथ जो रवैया अख्तियार किया गया उसके विरोध में सोमवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने पाकिस्तान को चप्पल चोर कह कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान को देने के लिए इस्तेमाल की हुई चप्पल तक लेकर आए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी की चप्पल तक नहीं छोड़ी जबकि वह संकट में थी. ऐसे में हमारी दी चप्पलों का पाकिस्तान इस्तेमाल करेगा.
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर इस्तेमाल करती हुई चप्पल रखते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तान का मतलब क्या है, अमेरिका से डॉलर ले, हिंदुसस्तान से जूते खा! कुलभूषण जाधव की पत्नी व मां के साथ किए व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाक की इस हरकत से उसकी संकीर्ण सोच का पता चलता है. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सलूक की निंदा पूरी दुनिया में हुई थी.
Washington DC: Indian-Americans & Balochs at #ChappalChorPakistan outside Pakistan Embassy donated used shoes to the embassy in protest against misbehavior of Pakistani authorities towards #KulbhushanJadhav's mother & wife, say, 'protest is in solidarity with #Jadhav's family.' pic.twitter.com/Zka5nLDXkr
— ANI (@ANI) January 8, 2018
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले दिनों कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी मां और पत्नी के मंगलसूत्र, बिंदी तक उतरवा ली थी. यहां तक कि पाक ने कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते भी वापस नहीं किए. साथ ही इस नापाक हरकतों के पीछे पाक ने तर्क दिया था कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों में कुछ संदिग्ध था जिसकी जांच के लिए उन्होंने उनके जूते उतरवाए थे. हालांकि जांच के बाद कोई भी ऐसी बात सामने नहीं आई थी. पाक ने कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान उनके बीच शीशे की दीवार लगाई थी. पाक की इन हरकतों का दुनिया भर में विरोध हुआ था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नई चाल, कुलभूषण जाधव का प्रोपेगेंडा वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ उगलवाया जहर