Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सऊदी अरब में चींटी के काटने से भारतीय महिला की मौत

सऊदी अरब में चींटी के काटने से भारतीय महिला की मौत

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में जहरीली चीटी के काटने से एक भारतीय महिला की मौत हो गई. मृतका के रिश्तेदारों ने बाताया है कि केरल के अदूर निवासी 36 वर्षीय सूसी जेफी को 19 मार्च को उसके घर पर चींटी ने काट लिया था उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. चींटी के काटने से मौत

Advertisement
चींटी के काटने से मौत
  • April 5, 2018 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दुबई. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक चींटी के काटने से एक भारतीय महिला की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका के रिश्तेदारों ने बाताया है कि केरल के अदूर निवासी 36 वर्षीय सूसी जेफी को 19 मार्च को उसके घर पर चींटी ने काट लिया था. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

मूल रूप से केरल के पत्तनमतिट्टा की रहने वाली 36 वर्षीय सूसी जैफ्फी को दो हफ्ते पहले गंभीर हालत में रियाद के ओबैद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. चींटी के काटने से थोड़ी ही देर बाद सूसी का शरीर सूजने लगा था. इसके बाद सूसी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद सूसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर ने महिला के परिजनों को बताया कि कुछ चींटियों की प्रजातियाँ जहरीली होती हैं, जिनके काटने से एक व्यस्क को नुकसान हो सकता है और कभी-कभी तो मौत हो जाती हैं, जैसे की सूसी के साथ हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट चींटी और रेड फायर चींटी काफी खतरनाक होती हैं. बुलेट चींटी के काटने से 24 घंटे तक दर्द रहता है. बताया जाता है कि दुनियाभर में मौजूद चींटियों में बुलेट चींटी के काटने का दर्द सबसे अधिक होता है.

छत्तीसगढ़ में नाबालिग से दरिंदगी, गैंगरेप के बाद छात्रा को जिंदा जलाया

हैंडब्रेक लगाना भूली महिला तो परिवार समेत पूल में जा गिरी कार, लोग बोले- ये है असली कार पूलिंग

Tags

Advertisement