Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारतीय को जल्द लेबनान छोड़ने की चेतावनी, अब घर में घुसकर हिजबुल्लाह का विनाश करेगा इजरायल

भारतीय को जल्द लेबनान छोड़ने की चेतावनी, अब घर में घुसकर हिजबुल्लाह का विनाश करेगा इजरायल

नई दिल्ली। इजराइली सेना लेबनान पर काल बनकर टूट पड़ी है। जिस तरह की तबाही इजरायल ने लेबनान में मचाई है उससे साफ संदेश जाता है कि हिजबुल्लाह अपने खात्मे पर पहुंच गया है। इजरायल ने अपने दुश्मन हिजबुल्लाह का वहीं हाल कर दिया है, जो उसने गाजा में हमास का किया। इसी बीच लेबनान […]

Advertisement
भारतीय को जल्द लेबनान छोड़ने की चेतावनी, अब घर में घुसकर हिजबुल्लाह का विनाश करेगा इजरायल
  • September 26, 2024 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। इजराइली सेना लेबनान पर काल बनकर टूट पड़ी है। जिस तरह की तबाही इजरायल ने लेबनान में मचाई है उससे साफ संदेश जाता है कि हिजबुल्लाह अपने खात्मे पर पहुंच गया है। इजरायल ने अपने दुश्मन हिजबुल्लाह का वहीं हाल कर दिया है, जो उसने गाजा में हमास का किया। इसी बीच लेबनान में रहने वाले भारतीय को जल्द से देश छोड़ने के लिए कहा गया है। सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

अब घर में घुसकर मारेगा इजरायल

बताया जा रहा है कि इज़रायल जल्द ही लेबनान में घुस कर हिज़बुल्लाह को पूरी तरह से तबाह कर सकता है। इजरायली सेना के प्रमुख ने अपने सैनिकों से कहा है कि जमीनी अभियान शुरू करके लेबनान पर हमला तेज किया जाए। मंगलवार और बुधवार को इजरायल ने लेबनान पर सबसे बड़ा हमला किया। इसमें 550 से अधिक लोगों की जान चली गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपने नागरिकों को तत्काल लेबनान छोड़ने को कह दिया है। वहाँ जल्द ही कुछ बड़ा हो सकता है।

Image

हिजबुल्लाह बर्बाद हो गया

बताया जा रहा है कि IDF ने हिजबुल्लाह पर एक दिन में 1500 करोड़ के मिसाइलों की बरसात कर दी। इस हमले से हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप लगभग खत्म हो गई है। इजरायली सेना का दावा है कि लेबनान में उन्होंने एक दिन में 1500 करोड़ की मिसाइलें बरसा दी। इस वजह से हिजबुल्लाह का आधा सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो चुका है।

 

इजरायल ने इस मुस्लिम देश पर बरसाया 1500 करोड़ का बारूद, 12 शहर को बना डाला खंडहर, कांप रहे लोग

हिजबुल्लाह का नया क्रूज मिसाइल, बर्बाद कर देगा पड़ोसी मुल्क को !

Advertisement