नई दिल्ली, Indian Student In Ukraine Army रूस से अपनी आज़ादी के लिए संघर्ष कर रहे यूक्रेन में नागरिक भी जंग लड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. सिर्फ यूक्रेन के नागरिक ही इसमें शामिल नहीं हैं. बल्कि और देशों के वह नागरिक भी इस दौरान यूक्रेन की मदद कर रहे हैं जो वहां रह रहे हैं.
यूक्रेन से इस बीच कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं. इन्हीं कहानियों में से एक कहानी उस भारतीय छात्र की है जो यूक्रेन की गरिमा के लिए लड़ने यूक्रेनियन सेना में भर्ती हो गया. इस बात का दवा यूक्रेन की मीडिया ने यूक्रेनी सेना के हवाले से किया है. ख़बरों की मानें तो अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन और भारत जैसे देशों के नागरिक भी अब यूक्रेन की रक्षा के लिए आगे आ रहे हैं.
इसी बीच भारत का 21 साल का छात्र सैनिकेश रविचंद्रन भी अपना योगदान यूक्रेन की सेना में दे रहा है. वह अब यूक्रेनी पैरामिलिट्री फोर्सेज का हिस्सा है. अधिकारीयों के मुताबिक जब उसके घर का दौरा किया गया तो पता चला की रविचंद्र लम्बे समय से भारतीय सेना के लिए आवेदन कर रहा है. लेकिन हर बार उसे उसकी लंबाई के कारण रिजेक्ट कर दिया गया. यूक्रेन के खारकीव शहर में वह साल 2018 में पढ़ाई करने पहुंचा था. जहां उसका कोर्स इसी वर्ष समाप्त भी होने वाला था. पर इसी बीच यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते यूक्रेन और जेलेंस्की के लिए अपना समर्थन दिखने वाले करीब 16 हजार से अधिक विदेशियों ने यूक्रेन की इस लड़ाई में उनका साथ दिया है. रूसी युद्ध अपराधियों के लिए ये नागरिक भी अब कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…