Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Russia-Ukraine War: अब यूक्रेन में भारतीय छात्र को लगी गोली, ऐसी है हालत

Russia-Ukraine War: अब यूक्रेन में भारतीय छात्र को लगी गोली, ऐसी है हालत

Russia-Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) से रोज़ाना सैंकड़ों तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है. ऐसे में अब खबर सामने आ रही कि यूक्रेन से लौट रहे एक भारतीय छात्र हरजोत सिंह को गोली लगी है. जिसे अब कीव के अस्पताल में भर्ती किया गया है. […]

Advertisement
Russia Ukraine War
  • March 4, 2022 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia-Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) से रोज़ाना सैंकड़ों तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है. ऐसे में अब खबर सामने आ रही कि यूक्रेन से लौट रहे एक भारतीय छात्र हरजोत सिंह को गोली लगी है. जिसे अब कीव के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कीव से आते वक़्त भारतीय छात्र को लगी गोली

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब और भी भयानक हो चला है. जहाँ, एक और खबर आ रही है कि यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर कब्ज़ा कर लिया है. वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र को स्वदेश लाने के लिए भी कोशिशें की जा रही है. ऐसे में खबर सामने आई है कि कीव से वापस लौट रहे एक भारतीय छात्र को गोली लगी है जिसमें वह घायल हो गया. छात्र को फ़ौरन कीव के अस्पताल में उचित इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है. छात्र का नाम हरजोत सिंह बताया जा रहा है.

जारी है ऑपरेशन गंगा

बता दें कि भारत सरकार की और से 4 मंत्रियों को छात्रों के रेस्क्यू के लिए भेजा गया है. इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू के अलावा वीके सिंह शामिल हैं. इसी क्रम में बीते दिनों केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पौलेंड गुरुद्वारा सिंह साहेब में 800 छात्रों से मुलाकात की थी.

20 हज़ार भारतीय छोड़ चुके यूक्रेन

यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अबतक 20 हजार से ज्यादा भारतीयों ने यूक्रेन चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक 48 फ्लाइट्स के जरिए 10,348 लोग स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..


Advertisement