• होम
  • दुनिया
  • ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष से रवाना हुईं भारतवंशी सुनीता विलियम्स, जमकर कर रही मस्ती, कल सुबह पानी में करेंगी लैंड

ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष से रवाना हुईं भारतवंशी सुनीता विलियम्स, जमकर कर रही मस्ती, कल सुबह पानी में करेंगी लैंड

Sunita Williams Earth Return: पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ धरती पर लौट रही हैं।

Sunita Williams
  • March 18, 2025 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

Sunita Williams Earth Return: पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ धरती पर लौट रही हैं। स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट उन्हें लेकर रवाना हो गए हैं। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर वो कल सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगी। स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में उन्हें 17 घंटे लगेंगे।

मस्क ने भेजा कैप्सूल

बता दें कि NASA और SpaceX ने शुक्रवार, 14 मार्च को क्रू मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS पर नौ महीने से फंसी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाया जा रहा है। फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे फाल्कन 9 रॉकेट ने उड़ान भरी। क्रू ड्रैगन कैप्सूल से जुड़ी चार सदस्यीय टीम अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो गई। इस मिशन को क्रू-10 नाम मिला है।

ये लोग शामिल

नए टीम में नासा की ऐनी मैकक्लेन, निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं। इन चारों अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचकर सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और क्रू-9 के दो अन्य सदस्यों को रिप्लेस किया। बता दें कि नासा सुनीता विलियम्स की वापसी का लाइव टेलीकास्ट कर रहा है।

 

कौन हैं वो 59 बंधक जिन्हे रिहा कराने के लिए इजरायल ने खोले नरक के दरवाजे, मार दिये 200 लोग, कांपने लगा हमास!

सीजफायर टूटा!, इजरायल ने की गाजा पर एयरस्ट्राइक, 44 लोग मारे गये, फिर मचा हाहाकार