कनाडा की राजनीति में इस समय तीसरे नंबर की पार्टी है न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी और एनडीपी के मुखिया हैं भारतीय मूल के जगमीत सिंह. जगमीत सिंह की पार्टी इससे पहले कनाडा की मुख्य विपक्षी पार्टी थी. भविष्य में अगर एनडीपी की सरकार बनती है तो जगमीत सिंह कनाडा के प्रधानमंत्री पद पर भी बैठ सकते हैं.
टोरंटो. भारतीय मूल के कनाडाई नेता जगमीत सिंह एक दिन कनाडा के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. जगमीत सिंह कनाडा की तीसरे नंबर की नेशनल पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के इस साल नेता चुने गए हैं और ये पार्टी कनाडा की राजनीति में तेजी से आगे बढ़ रही है. भविष्य में अगर एनडीपी की सरकार बनती है तो जगमीत कनाडा के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. जगमीत की पार्टी एनडीपी 2011 के चुनाव में कनाडाई संसद की 308 सीटों में 103 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी. 2015 के चुनाव में एनडीपी गिरकर 44 सीट पर आ गई और इस समय संसद में तीसरे नंबर की पार्टी है. 2015 के चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने 184 सीटें जीतकर सरकार बनाई जबकि पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर की कंजरवेटिव पार्टी 99 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनी.
कनाडा की मीडिया में जगमीत सिंह और फैशन डिजाइनर गुरकिनर कौर सिधु उर्फ गिनु सिधु की तस्वीरें छपी हैं और कहा गया है कि दोनों का रोका (पंजाबी परंपरा में सगाई से पहले शादी फिक्स करने को रोका बोलते हैं) हो गया है. टोरंटो के वेडिंग फोटोग्राफर गगनदीप सिंह ने इंस्टाग्राम फर दोनों की एक रोमांटिक फोटो डालकर लिखा है, “कनाडा के भावी प्रधानमंत्री जगमीत सिंह और भावी फर्स्ट लेडी गिनु सिधु को उनके रोका पर बधाई.” पंजाब में शादी का सबसे पहला स्टेज रोका है जिसमें लड़के और लड़की के परिवार वाले शादी के लिए राजी होते हैं. रोका के बाद सगाई और फिर शादी की बारी आती है. इसी तरह डीजे केएस स्क्वॉयर नाम से इंस्टाग्राम पर जगमीत और गुरकिनर के रोका में भांगड़ा करते जगमीत का एक छोटा सा वीडियो भी डाला गया है. जगमीत की पार्टी एनडीपी ने भी दोनों परिवारों के मिलन की पुष्टि कर दी है.
कनाडा की राजनीति में भारतीय मूल के सिख काफी असर रखते हैं. इस समय कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन भारतीय मूल के ही हैं. कनाडा में भारतीय मूल के पहले कैबिनेट मंत्री हरबंस सिंह धालीवाल उर्फ हर्ब धालीवाल 1997 में बने थे जब उन्हें राजस्व मंत्री बनाया गया था. कनाडा के पूर्व केंद्रीय मंत्रियों में पूर्व स्वास्थ मंत्री उज्जल देव सिंह दोसांज उर्फ उज्जल दोसांज, पूर्व खेल राज्य मंत्री बलजीत सिंह गोसाल उर्फ बल गोसाल शामिल हैं. कुल मिलाकर बात ये है कि कनाडा में भारतीय मूल के लोगों का राजनीति में जलवा है और जगमीत का कनाडा की प्रमुख नेशनल पार्टी में एक का मुखिया बनना भारत के लिए अच्छी खबर है. कल को अगर एनडीपी की सरकार बनती है तो जाहिर तौर पर जगमीत उस सरकार के प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/Bc2EEnln45j
https://www.instagram.com/p/Bc0rpITjsdQ/