• होम
  • दुनिया
  • हिंदुओं पर हमले के बीच ढाका पहुंचे भारतीय अधिकारी, यूनुस के मंत्री को झिड़क दिया!

हिंदुओं पर हमले के बीच ढाका पहुंचे भारतीय अधिकारी, यूनुस के मंत्री को झिड़क दिया!

नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब वहां पर अंतरिम सरकार शासन कर रही है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस बीच हसीना सरकार का पतन करने वाली कट्टरपंथियों की भीड़ अब अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रही है. पूरे देश में […]

Modi-Doval-Jaishankar and Mohammad Yunus
inkhbar News
  • August 15, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब वहां पर अंतरिम सरकार शासन कर रही है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस बीच हसीना सरकार का पतन करने वाली कट्टरपंथियों की भीड़ अब अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रही है. पूरे देश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं.

इस बीच भारत के वरिष्ठ अधिकारी प्रणय वर्मा राजधानी ढाका में स्थित बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात की.

भारतीय अधिकारी ने क्या कहा?

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात के दौरान प्रणय वर्मा ने भारत सरकार का संदेश उन्हें सुनाया. इसके साथ ही अच्छे से झिड़कते हुए अपने देश के हिंदुओं की रक्षा करने के लिए. मीटिंग के बाद वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बांग्लादेश से अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं. मालूम हो कि शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच यह पहली मीटिंग हुई.

बांग्लादेश में निशाने पर हैं हिंदू

बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद हिंसक घटनाओं का दौर जारी है. इस दौरान हिंसक भीड़ बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं को भी निशाना बना रही है. बीते दिनों प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को आग लगा दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-

PM मोदी की लालकिले से चेतावानी सुन सहमा बांग्लादेश! हिंदुओं की रक्षा के लिए उठाया ये कदम