Indian Navy: जानें कैसे नौसेना ने एक ब्रिटिश जहाज को हूती हमले से बचाया, 6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में हूती हमले से एक और मालवाहक जहाज को बचाया, और इस जहाज पर हूती विद्रोही मिसाइलों से हमला किया गया, जिससे जहाज में भीषण आग लग गई, और हमले की सूचना मिलने के बाद भारतीय नौसेना तुरंत मौके पर पहुंची और जहाज को बचाया है. दरअसल […]

Advertisement
Indian Navy: जानें कैसे नौसेना ने एक ब्रिटिश जहाज को हूती हमले से बचाया, 6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

Shiwani Mishra

  • January 28, 2024 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में हूती हमले से एक और मालवाहक जहाज को बचाया, और इस जहाज पर हूती विद्रोही मिसाइलों से हमला किया गया, जिससे जहाज में भीषण आग लग गई, और हमले की सूचना मिलने के बाद भारतीय नौसेना तुरंत मौके पर पहुंची और जहाज को बचाया है. दरअसल कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद जहाज में लगी आग पर काबू पाया गया है.

नौसेना ने एक ब्रिटिश जहाज को हूती हमले से बचाया

ब्रिटिश व्यापारिक जहाज मार्लिन लाउंडा पर शनिवार को अदन की खाड़ी से गुजरते हुए हूती विद्रोहियों ने मिसाइल से हमला किया था, और इस हमले के वजह से जहाज में आग लग गई थी. दरअसल जहाज के चालक दल में 22 भारतीय और बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है. जिन्होंने हमले के बाद जहाज के क्रू ने भारतीय नौसेना से मदद मांगी, और इस पर नौसेना ने अपना युद्धक जहाज आईएनएस विशाखापत्तनम को ब्रिटिश व्यापारिक जहाज को मदद के लिए रवाना किया है.समंदर में नौसेना की धमक, हाईजैक जहाज का रेस्क्यू करने उतारा युद्धपोत - navy  s threat in the sea warship launched to rescue hijacked ship-mobile

बता दें कि नौसेना ने बयान जारी करके बताया है कि 10 फायर फाइटर्स की एक टीम ने जहाज पर लगी है, आग को करीब 6 घंटे में कंट्रोल किया गया, जहाज पर नौसेना के कर्मी भी मौजूद हैं, और स्थिति का वहा का जायजा ले रहे हैं. हालांकि कहीं फिर से तो आग भड़कने की आशंका नहीं है. साथ ही नौसेना ने बताया कि अमेरिका और फ्रांस के युद्धक जहाजों को भी ब्रिटिश जहाज के चालक दल ने मदद के लिए फोन किया, और जिस पर उन्होंने रियेक्ट भी दी है.

कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

बता दें कि ब्रिटिश व्यापारिक जहाज के कप्तान ने भारतीय नौसेना को धन्यवाद दी और कहा है, कि उन्होंने कहा कि ‘हमने इस भीषण आग से लड़ने की उम्मीद छोड़ दी थी, और भारतीय नौसेना के जज्बे को सलाम है जिन्होंने इस भीषण आग पर भी काबू पाया है. दरअसल भारतीय नौसेना ने उम्मीद से बढ़कर हमारी मदद की है’, और यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा कि मार्लिन लाउंडा ब्रिटिश कंपनी का जहाज था, जिस पर यमन के हूती विद्रोहियों ने हमला किया है. साथ ही इस्राइल हमास युद्ध के बाद से हूती विद्रोही लगातार लाल सागर और अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों को अपना निशाना बना रहे हैं. इसी कारण भारतीय नौसेना सहित अमेरिका और कई अन्य देशों की नौसेनाएं अरब सागर, अदन की खाड़ी में पेट्रोलिंग द्वारा कर रही हैं.

Iran-Pakistan: नहीं थम रही ईरान और पाकिस्तान में तकरार! इरान में नौ पाकिस्तानियों की हत्या

Advertisement