Indian Navy Helps Pakistani Fisherman: अरब सागर में एक बार फिर भारतीय नौसेना ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. ओमान तट के पास मछली पकड़ने वाली एक ईरानी नौका पर सवार पाकिस्तानी मछुआरे की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई. जब वह इंजन की मरम्मत के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद ने न सिर्फ उसकी मदद की बल्कि समुद्र के बीच में सर्जरी कर उसकी जान बचा ली. यह घटना 6 अप्रैल, 2025 को सामने आई. जिसकी हर तरफ वाहवाही हो रही है.
शुक्रवार को ओमान तट से करीब 350 समुद्री मील दूर ईरानी नौका ‘अल ओमीदी’ से संकट का संदेश मिला. भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस त्रिकंद उस इलाके में मिशन पर तैनात था. संदेश मिलते ही नौसेना ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जांच में पता चला कि नौका का एक चालक दल सदस्य इंजन पर काम करते वक्त घायल हो गया था. उसकी उंगलियां बुरी तरह जख्मी हो गई थीं और हालत नाजुक थी. उसे दूसरी नौका ‘एफवी अब्दुल रहमान हंजिया’ में शिफ्ट किया गया था. जो ईरान की ओर जा रही थी.
आईएनएस त्रिकंद ने बिना देरी किए अपना रास्ता बदला और घायल मछुआरे तक पहुंचा. नौसेना की विज्ञप्ति के मुताबिक नौका पर 11 पाकिस्तानी और 5 ईरानी कर्मी मौजूद थे. घायल शख्स बलूचिस्तान का रहने वाला था. जिसकी हड्डी टूट गई थी और हाथ से खून बह रहा था. नौसेना के चिकित्सा अधिकारी मार्कोस (मरीन कमांडो) और बोर्डिंग टीम ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया. समुद्र के बीच में ही उसकी सर्जरी की गई और जान बचाई गई.
इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद मानवता की जीत को दर्शाया. सोशल मीडिया पर लोग भारतीय नौसेना की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा ‘सीमाओं से परे जाकर जान बचाना, यही असली वीरता है.’ यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय नौसेना ने समुद्र में फंसे लोगों की मदद की हो लेकिन इस बार पड़ोसी देश के नागरिक की जान बचाने की कहानी ने सबका दिल जीत लिया.
यह भी पढे़ं- 7 साल-6 शादियां, छठे पति पर खौलता पानी डालकर भागी…ज्योति की चौंकाने वाली जिंदगी का खुलासा