Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Indian Embassy After Japan Earthquake: जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किए इंमरजेंसी नंबर

Indian Embassy After Japan Earthquake: जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किए इंमरजेंसी नंबर

नई दिल्ली: जापान में साल के पहले दिन आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद भारतीय दूतावास (Indian Embassy After Japan Earthquake) ने देश में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही दूतावास ने किसी से भी संपर्क करने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. […]

Advertisement
Indian Embassy After Japan Earthquake: जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किए इंमरजेंसी नंबर
  • January 1, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: जापान में साल के पहले दिन आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद भारतीय दूतावास (Indian Embassy After Japan Earthquake) ने देश में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही दूतावास ने किसी से भी संपर्क करने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. उसने यह भी बताया कि जापान में फंसे भारतीय नागरिक किसी भी सहायता के लिए जारी किए गए इमेरजेंसी नंबरों और ईमेल आईडी के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं.

7.4 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि नए साल के पहले दिन (1 जनवरी) उत्तरी मध्य जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. जिसके बाद भारतीय दूतावास (Indian Embassy After Japan Earthquake) ने जापान में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं.

इस भूकंप का केंद्र निगाता प्रांत का काशीवाकी शहर से 40 सेंटीमीटर दूर था. इसके बाद मौसम विभाग ने निगाटा, इशिकावा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनामी आने के बाद समुद्र में पानी की धार 5 मीटर तक पहुंच सकती है. इस बीच लोगों से जितनी जल्दी हो सके ऊंची भूमि पर भागने का आग्रह किया गया है. फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

जापान में गुरुवार को भी आया था भूकंप

जापान में बीते गुरुवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. इस भूकंप की वजह से भगदड़ मच गई थी और लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए थे. लोग दहशत में आ गए थे.

Also Read:


Advertisement