Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली राजनयिक ईनम गंभीर के साथ दिल्ली में हुई स्नैचिंग की घटना

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली राजनयिक ईनम गंभीर के साथ दिल्ली में हुई स्नैचिंग की घटना

ईनम गंभीर कोई और नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली स्थााई सचिव हैं. ईनम उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में पाकिस्ता न को आंतकवाद पर ऐसा करारा जवाब दिया कि वहां मौजूद हर कोई शख्सम हैरान रह गया था

Advertisement
ईनम गंभीर
  • December 25, 2017 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव ईनम गंभीर अपने देश की धरती पर उतरते ही स्नैचर्स की शिकार बन गई. भारतीय राजनयिक ईनम गंभीर न्यू यॉर्क में नियुक्त हैं. वह छुट्टियों पर अपने घर भारत आई थी. शनिवार रात को ईनम अपनी मां के साथ खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकली कि तभी वहां पर दो लोग बाइक पर पहुंच गए. दोनों वातसल्य मंदिर तक पहुंची थी कि वहां पर बाइकसवार दो लोगों ने उनके समीप अपने बाइक को रोका और उनसे हनुमान मंदिर जाने के लिए रास्ता पूछने लगे. रास्ता बताने के लिए ईनम ने अपना हाथ उठाया जिसमें उसका आईफोन था कि तभी बदमाश उसका फोन छीनकर वहां से भाग गए. ईनम द्वारा पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि वे बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाई थीं क्योंकि जहां यह घटना हुई वहां बहुत अंधेरा था. फिलहाल पुलिस ने ईनम की शिकायत पर धारा 356, 379 और 34 दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ईनम गंभीर कोई और नहीं बल्‍कि संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की पहली स्‍थाई सचिव हैं. ईनम उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने सिंतबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र की आम सभा में पाकिस्‍तान को आंतकवाद पर ऐसा करारा जवाब दिया कि वहां मौजूद हर कोई शख्‍स हैरान रह गया था. दिल्‍ली की रहने वाली ईनम साल 2005 बैच की आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी हैं, उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से मैथ्‍स में ग्रेजुएशन किया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा से भी डिग्री ली है.

मेट्रो की मजेंटा लाइन के उद्घाटन में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को न्यौता ना मिलने पर भड़के ‘AAP’ नेता, कहा, ‘दिल्ली के हिस्से का पैसा लौटा दो’

‘लाई हार्ड’ ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी, लोग उडा रहे हैं मजाक

https://youtu.be/84wzEmUNHs0

Tags

Advertisement