कनाडा में सुरक्षित नहीं हैं भारतीय राजदूत! विदेश मंत्रालय ने तुरंत वापस बुलाया

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार, 14 अक्टूबर को भारत ने 6 कनाडाई राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया. इन सभी को 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. […]

Advertisement
कनाडा में सुरक्षित नहीं हैं भारतीय राजदूत! विदेश मंत्रालय ने तुरंत वापस बुलाया

Vaibhav Mishra

  • October 14, 2024 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार, 14 अक्टूबर को भारत ने 6 कनाडाई राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया. इन सभी को 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. उधर, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट्स को उसके देश से जाने के लिए कहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि हमें कनाडा सरकार पर भरोसा नहीं है कि वह हमारे हाई कमिश्नर वर्मा को सुरक्षा दे पाएंगे. भारत, कनाडा के बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन आरोपों के पीछे जस्टिन ट्रूडो सरकार का राजनीतिक एजेंडा है, जो कि सीधे तौर पर वोट बैंक से प्रेरित है.

कनाडा सरकार ने लगाए हैं ये आरोप

बता दें कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने रविवार को एक चिट्ठी भेजी थी, इसमें हाई कमिश्नर और कई दूसरे इंडियन डिप्लोमैट्स को कनाडाई नागरिक की हत्या में संदिग्ध बताया गया था. यह कनाडाई नागरिक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर है.

यह भी पढ़ें-

मैं मोदी से मिला! कनाडाई PM ने सरेआम बोला झूठ, भारत बोला- ऐसा कुछ नहीं हुआ

Advertisement