नई दिल्ली। भारत और ईरान का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन समय-समय पर दोनों ही देशों ने अपनी नीतियों से सभी नफरतों को खत्म भी किया है, इस बार भारत की बारी थी और ईरान के पक्ष में खड़े रहकर भारत ने एक बार फिर ईरान के साथ अपने रिश्तों की डोर मज़बूत कर ली है, जो कि, भविष्य में भारत के लिए सुगम साबित होगा।
बुधवार महिला अधिकारों के ख़िलाफ़ ईरान की नीतियों पर विश्व भर की नज़रें हैं। ईरान को संयुक्त राष्ट्र के महिला अधिकार कमिशन(कमिशन ऑन स्टेट्स ऑफ वीमेन) से हटाए जाने के लिए अमेरिका ने एक प्रस्ताव पारित किया है। इस पारित प्रस्ताव को लेकर विश्व भर के देशों से वोटिंग भी करवाई गई। इस वोटिंग से 16 देशों नें अपनी दूरी बना ली है, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।
इस घटना से यह प्रतीत होता है कि, भारत समेत यह 16 देश ईरान के पक्ष में खड़े हैं लेकिन चीन एवं रूस समेत पांच देशों ने ईरान के खिलाफ वोट का विरोध भी किया है। यहाँ बस एक ही सवाल उठता है कि, आखिर भारत ईरान को क्यों नाराज़ नहीं करना चाहता क्या ईरान का महत्व भारत के समक्ष अमेरिका से ज्यादा है?
ईरान में हिजाब के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर ईराने के कुर्दिस्तान प्रांत में 22 वर्षिय स्त्री महसा अमीनी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया था। अमीनी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पुलिस हिरासत में ही हो गई। अमीनी की मौत के खिलाफ ईरान की कार्रावाई को अमेरिका द्वारा दमनकारी बताया गया है जिसके चलते अमेरिका ने ईरान को संयुक्त राष्ट्र के महिला अधिकार कमिशन से हटाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। जिससे भारत ने दूरी बना ली है।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…