कोलकाता। पूरी दुनिया में मुस्लिम आज ईद मना रहे है। इस बीच भारत ने नॉर्थ बंगाल बॉर्डर पर बड़ा दिल दिखाया है। भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने बॉर्डर गॉर्ड बांग्लादेश के जवानों को ईद के मौके पर मिठाई दी है। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश और भारत के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं।
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते खराब
गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बिगड़े गए। 5 अगस्त को बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद अपने पद से इस्तीफे देकर भारत आ गई थीं। इसके बाद बांग्लादेश में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन होता है।
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का बोलबाला
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार देश के कट्टरपंथियों के आगे पूरी तरह से नतमस्तक हो गई। इस वक्त बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का बोलबाला है। पूरे देश में हिंदुओं पर पिछले कई महीनों से जुल्म ढाए जा रहे हैं। कई इलाकों में हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है। बड़ी संख्या में बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू विस्थापित भी हुए हैं। भारत सरकार कई बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को कह चुका है कि वो अपने देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें-
भूकंप से तबाह म्यांमार के लिए देवदूत बने ट्रंप, कर दिया इतनी बड़ी मदद का ऐलान