नई दिल्ली : भारत में शरणार्थी के तौर पर रह रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बांग्लादेश लगातार बयानबाजी कर रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कानून मंत्री आसिफ नजरुल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि अगर भारत शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने से इनकार करता है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने मानवाधिकार उल्लंघन के एक मामले में शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
अदालत ने आदेश जारी कर कहा था कि शेख हसीना को 18 नवंबर तक उनके सामने पेश किया जाए। इसके बाद कानून मंत्री की ओर से यह टिप्पणी की गई। बांग्लादेशी न्यूज चैनल से बात करते हुए नजरुल ने कहा कि शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए हमारे पास कई कानूनी उपाय हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले से ही प्रत्यर्पण संधि है। हालांकि भारत अन्य नियमों का हवाला देकर इनकार कर सकता है, लेकिन अगर ईमानदारी से देखा जाए और कानून का पालन किया जाए तो भारत शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने के लिए बाध्य है।
शेख हसीना के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से यहां मौजूद हैं। शेख हसीना 5 अगस्त को अपनी छोटी बहन के साथ भारत पहुंची थीं और तब से वह यहां किसी अज्ञात स्थान पर हैं। बांग्लादेश की आंतरिम सरकार ने उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है।
शेख हसीना को भारत लाने को लेकर बांग्लादेश में लगातार बयानबाजी हो रही है। अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने सितंबर में कहा था कि शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजने या न भेजने का फैसला भारत करेगा। इसके अलावा एक अन्य नेता ने कहा कि भारत द्वारा शेख हसीना को शरण देना एक अपराधी और हत्यारे को शरण देने जैसा है।
यह भी पढ़ें :-
नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…