Inkhabar logo
Google News
भारत का इजरायल को झटका, UN में फिलिस्तीन का खुलकर किया समर्थन

भारत का इजरायल को झटका, UN में फिलिस्तीन का खुलकर किया समर्थन

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को इजरायल और फिलिस्तीन के लिए दो राज्य समाधान के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए UN का सदस्य बनने के लिए फिलिस्तीन की कोशिशों का समर्थन किया। UN की एक बैठक में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने फिलिस्तीन के आवेदन पर दोबारा विचार करने की बात कही। भारत के इस कदम को इजरायल के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है।

फिलिस्तीन की सदस्यता पर दोबारा विचार करने की बात कही

Ruchira Kamboj

फिलिस्तीन ने पिछले दिनों UN की सदस्यता लेने के लिए आवेदन किया था। जो अमेरिका के वीटो की वजह से पास नहीं हो सका। इस पर जवाब देते हुए कंबोज ने कहा कि भारत की दीर्घकालिक स्थिति को देखते हुए हम यह उम्मीद करते हैं कि ठीक वक्त पर इस पर दोबारा विचार किया जाएगा और संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनने के फिलिस्तीन की कोशिशों को समर्थन मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत ने इस मामले पर जनरल ऐसेंबली के दसवें आपातकालीन विशेष सत्र की पूर्ण बैठक बुलाने के महासभा के इरादे पर ध्यान दिया है जिसमें वह सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा।

हमास के हमले की निंदा

कंबोज ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के ऊपर हमास के आक्रमण की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बंधक बनाने जैसे कार्यों को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत का समझौता न करने वाला रुख रहा है और हम सभी बंधकों की तुरन्त और बिना किसी शर्त के रिहाई की मांग करते हैं। कंबोज ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जंग की वजह से बड़े स्तर पर नागरिकों, खासकर महिलाओं और बच्चों की जान चली गई है और एक बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है, जो बिल्कुल सही नहीं है।

यह भी पढ़े-

Russia-Ukraine War: अमेरिकी विदेश विभाग का दावा, रूस यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक हथियारों का कर रहा है इस्तेमाल

Tags

india palestine policyindia palestine supportindia support palestine stateinkhabarisrael palestine two state solutionisrael palestine united nations indiaIsrael-Hamas Warइजरायल फिलिस्तीन संयुक्त राष्ट्रभारत की फिलिस्तीन नीतिभारत ने किया फिलिस्तीन का समर्थनभारत फिलिस्तीन संबंध
विज्ञापन