Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रॉस कर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे एक पाक नागरिक को BSF ने पकड़ा है। जिसके बाद NIA समेत तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अब तक जांच में सामने आया है कि वह नुपुर शर्मा को मारने के लिए भारत आया था। 24 वर्षीय रिजवान अशरफ […]

Advertisement
India reached to kill Pak infiltrator Nupur
  • July 19, 2022 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय सीमा क्रॉस कर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे एक पाक नागरिक को BSF ने पकड़ा है। जिसके बाद NIA समेत तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अब तक जांच में सामने आया है कि वह नुपुर शर्मा को मारने के लिए भारत आया था। 24 वर्षीय रिजवान अशरफ पाक के पंजाब स्थित भाऊद्दीन जिले का रहने वाला है।

नुपुर की हत्या करने की कबूली बात

BSF की मुस्तैदी के कारण उसे हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में घुसते वक्त पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में रिजवान अशरफ ने नुपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश करने की बात कबूली है। श्रीगंगानगर के SP आनंद शर्मा ने कहा कि पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ के वक्त रिजवान ने कबूल किया है कि नुपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नुपुर शर्मा के ज़िक्र पर पाकिस्तान के मंडी भाऊद्दीन जिले में मुल्ला और उलेमाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नुपुर शर्मा के ज़िक्र करके निंदा की गई। उलेमाओं के ज़िक्र से प्रभावित होेकर उसने नुपुर शर्मा की हत्या करने और भारतीय सीमा तक पहुंच गया।

भारत में प्रवेश करने के लिए गूगल मैप का लिया सहारा

अपने इरादे को पूरा करने के लिए रिजवान ने गूगल मैप का सहारा लिया। वह अपने घर से लाहौर के रास्ते भारत में घुसना चाहता था लेकिन लाहौर से घुसपैठ करने में सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद वह साहिवाल होते हुए जिले की हिंदूमलकोट सीमा पर भारत में घूसने का प्रयास कर रहा था। प्लान के अनुसार पाक घुसपैठियां रिजवान भारत में घूसकर श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाने वाला था। अजमेर दरगाह पर चद्दर चढ़ाने के बाद वह नुपुर शर्मा की हत्या करता।

जांच एजेंसी हुई सावधान

पाकिस्तान नागरिक अशरफ ने मंडी भाऊद्दीन स्थित एक मदरसे से आठवीं क्लास तक पढ़ाई की है। वह उर्दू के साथ-साथ पंजाबी और हिन्दी भाषा भी अच्छी तरह से बोल व लिख लेता है। फिलहाल जांच एजेंसियां उसे कई एंगल से पूछताछ करने में जुटी हुई है। यह भी जांच की जा रही है कि वह अकेला है या फिर उसके साथ अन्य समूह भी शामिल है।

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement