रूस-यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई भारत की चिंता, कहा बातचीत से ही समाधान

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन की जंग को आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. यूक्रेन पर अचानक बढ़े रूसी हमले से भारत भी चिंता में आ गया है. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है, बयान जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा है […]

Advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई भारत की चिंता, कहा बातचीत से ही समाधान

Aanchal Pandey

  • October 10, 2022 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन की जंग को आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. यूक्रेन पर अचानक बढ़े रूसी हमले से भारत भी चिंता में आ गया है. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है, बयान जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में बढ़े तनाव से भारत काफी चिंतित है. वहां कई इमारतों व आधारभूत ढांचों को नुकसान पहुंचा है और कई आम नागरिकों की मौत भी हो गई है, भारत का कहना है कि तनाव बढ़ाना किसी के भी पक्ष में सही नहीं है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि- तुरंत बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ना चाहिए. शांति स्थापित करने के लिए भारत दोनों देशों की हर संभव मदद करने को तैयार है.

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा , हम सभी पक्षों से तत्काल शत्रुता छोड़ने और कूटनीति एवं संवाद के मार्ग पर आने की अपील करते हैं. भारत स्थिति सामान्य बनाने की दिशा में ऐसी सभी कोशिशों का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से भारत काफी चिंतित है जिसमें आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया गया और नागरिकों की जान गई हैं.

रूस ने दागी 75 मिसाइलें

रूस यूक्रेन की ये जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दोनों तरफ से खून की नदियां बहाई जा रही हैं, लेकिन अब भी ये जंग जारी है. इसी कड़ी में अब रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा हमला कर दिया है. दरअसल, रूस ने 24 घंटे में यूक्रेन पर ताबड़तोड़ 75 मिसाइलें दाग दी.
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूरे देश के कई इलाकों में मिसाइलों से हमला किया गया है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का दफ्तर भी इस धमाके में नष्ट हो गया है. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस

Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक

Advertisement