इंडिया आउट का नारा देने वाले मुइज्जू की अकड़ हुई ढीली, भारत विरोधी एजेंडा पर कही बड़ी बात

नई दिल्लीः भारत को अकड़ दिखाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अक्ल ठिकाने लग गई है। मुइज्जू पिछले एक महीने से भारत और मालदीव के रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया आउट का नारा देने वाले मुइज्जू ने अब बयान से भी किनारा कर लिया है। उन्होंने साफ किया कि […]

Advertisement
इंडिया आउट का नारा देने वाले मुइज्जू की अकड़ हुई ढीली, भारत विरोधी एजेंडा पर कही बड़ी बात

Neha Singh

  • September 28, 2024 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः भारत को अकड़ दिखाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अक्ल ठिकाने लग गई है। मुइज्जू पिछले एक महीने से भारत और मालदीव के रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया आउट का नारा देने वाले मुइज्जू ने अब बयान से भी किनारा कर लिया है। उन्होंने साफ किया कि भारत विरोधी किसी भी एजेंडा को आगे बढ़ने नही दिया जाएगा। मालदीव के राष्ट्रपति की भारत आने की भी संभावना जताई जा रही है।

अगले महीने भारत आएंगे मुइज्जू

सूत्रों के अनुसार मुइज्जू अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भारत आ सकते हैं। हालांकि दोनों पक्ष अभी भी  तारीख तय करने की कोशिश कर रहे हैं। मालदीव की एक रिपोर्ट के अनुसार एक वार्ता में मुइज्जू ने कहा कि उप मंत्रियों द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करना गलत था। किसी को भी ऐसा नहीं कहना चाहिए। मैंने इसके खिलाफ कार्रवाई की। मैं किसी का भी इस तरह अपमान स्वीकार नहीं करूंगा, चाहे वह नेता हो या आम आदमी। हर व्यक्ति की अपनी गरिमा होती है।

यहां से शुरू हुआ विवाद

इस साल की शुरुआत में उप युवा मंत्री मालशा शरीफ और मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी के लिए गलत टिप्पणी की थी। इस घटना के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया जिससे मालदीव और भारत के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया।

मुइज्जू के बयान से भी तनाव बढ़ा भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर मुइज्जू ने कहा, “हम कभी किसी एक देश के खिलाफ नहीं रहे। भारत इससे बाहर नहीं है। मालदीव को अपनी धरती पर विदेशी सैन्य मौजूदगी के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा है। मालदीव के लोग देश में एक भी विदेशी सैनिक नही चाहते।” दरअसल, इस साल की शुरुआत में चीन की अपनी द्विपक्षीय यात्रा के बाद मुइज्जू ने भारत का नाम लिए बिना उसे गुंडा बताकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “हम भले ही एक छोटा देश हैं, लेकिन इससे आपको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।”

 

ये भी पढ़ेः-मोहम्मद यूनुस ने कराया हिंदूओं का कत्लेआम, वो आतंकी…,UN हेटक्वार्टर के बाहर लगे जमकर नारे

कौन है हिजबुल्लाह का सरदार हसन नसरल्लाह, जिसको जहन्नुम पहुंचाने के लिए तबाही मचा रहा इजरायल?

Advertisement