नई दिल्ली: भारत और मालदीव के बीच चल रहे विवाद (India-Maldives Dispute) के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे उनको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है. बता दें कि राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी 5 दिवसीय चीन यात्रा पूरी कर मालदीव लौटे हैं. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह छोटे हैं तो किसी को उन्हें धमकाना का लाइसेंस नहीं मिल जाता है. राष्ट्रपति मुइज्जू का यह बयान तब आया है जब भारत के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. अपनी 5 दिवसीय चीन यात्रा से लौटने के बाद मुइज्जू ने यह बात कही है. मालूम हो कि अपनी चीन यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन से आग्रह किया था कि वो मालदीव में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को ‘तेज’ करने में सहयोग करे.
विवाद (India-Maldives Dispute) तब शुरु हुआ जब मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे का मजाक उड़ाया. बता दें कि युवा मंत्रालय में डिप्टी मंत्री- मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप वाले पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी. इस दौरान उन्होंने भारत और पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था. इसके बाद 7 जनवरी को मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने 3 डिप्टी मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था.
Also Read:
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…