September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • भारत कर रहा है तैयारी, चीन और पाकिस्तान को पिला देगा पानी, जिससे याद आ जाएगी उसकी नानी
भारत कर रहा है तैयारी, चीन और पाकिस्तान को पिला देगा पानी, जिससे याद आ जाएगी उसकी नानी

भारत कर रहा है तैयारी, चीन और पाकिस्तान को पिला देगा पानी, जिससे याद आ जाएगी उसकी नानी

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 28, 2024, 9:05 am IST

नई दिल्ली: भारत अपनी सैन्य ताकत बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। चीन और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. ताकि सीमा पर किसी भी तरह की टकराव की स्थिति पैदा होने पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. भारत अपने सैन्य बेड़े में ऐसे घातक हथियार शामिल करने जा रहा है जिनके बारे में जानकर ही दुश्मन का दम घुट जाएगा। आइए जानते हैं भारत दुश्मनों के खिलाफ कितनी तैयारी कर रहा है.

 

विचार कर रहा है

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत हाइपरसोनिक मिसाइलें विकसित कर रहा है। अब भारत अपने सैन्य बेड़े में लंबी दूरी के क्रूज और बैलिस्टिक को शामिल करने पर विचार कर रहा है। इन मिसाइलों में 2000 किमी रेंज वाली निर्भय मिसाइल और 400 किमी रेंज वाली प्रलय मिसाइल शामिल हैं। भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

 

 

मंजूरी मिल गई है

 

उनके मुताबिक, भारतीय सेना आने वाले समय में स्वदेशी पिनाका रॉकेट्स की रेंज को 300 किलोमीटर तक बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। सैन्य अधिकारी ने आगे कहा, ‘भारतीय सेना को प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल और निर्भय मिसाइल हासिल करने के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद से भी मंजूरी मिल गई है।

 

गोला-बारूद बना रहे हैं

 

उन्होंने यह भी कहा, ‘DRDO तेजी से हाइपरसोनिक मिसाइलें विकसित कर रहा है. विकास करने में लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सेंसर फ़्यूज़्ड म्यूनिशन (एसएफएम), रैमजेट और कोर्स करेक्टेबल फ़्यूज़ (सीसीएफ) का उपयोग करके गोला-बारूद बना रहे हैं। लोइटर म्यूनिशन, स्वार्म ड्रोन, रनवे इंडिपेंडेंट आरपीएएस जैसे कुछ उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: हम मुसहर हैं… जीतन राम मांझी ने लालू को ललकारा, जिससे छुट गया पसीना और कर दी बोलती बंद!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

पेशाब करने पर मिल सकता है 40 साल पुराना ख़जाना, चौंकिए मत, इस शख्स के साथ हुआ है कुछ ऐसा
42 साल के हुए रॉकस्टार रणवीर कपूर, जानिए उनकी नेट वर्थ और कुछ सीक्रेट बातें
मोहम्मद यूनुस ने कराया हिंदूओं का कत्लेआम, वो आतंकी…,UN हेटक्वार्टर के बाहर लगे जमकर नारे
ईरान-इराक दुनिया के लिए श्राप, UN में ऐसे गरजे नेतन्याहू मिडिल ईस्ट बिलबिलाया
इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!
विधानसभा में उठता है देश का मुद्दा, उसी पाक जगह पर किया गया रेप, क्या अब चलेगा बुलडोजर!
PM मोदी आज हिसार में करेंगे बड़ी रैली, 209KM तक चलेंगी तूफानी हवाएं, अब हेलेन आ रहा मचाने तबाही
विज्ञापन
विज्ञापन