नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब किस करवट बैठ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। शुक्रवार को अचानक उन्होंने फिर से पीएम मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत चतुर इंसान और महान बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये बातें अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। टैरिफ पर हम दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई है। ट्रंप की यह टिप्पणी फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका यात्रा के बाद आई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच बहुत अच्छा तालमेल रहने वाला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि यहां सबसे ज्यादा टैरिफ हैं और यह व्यापार करने के लिए एक मुश्किल जगह है। फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा था कि हम जल्द ही पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे- वे हमसे टैरिफ लेते हैं, हम उनसे लेंगे। कोई भी कंपनी या देश, जैसे भारत या चीन, जो भी टैरिफ लगाता है, हम निष्पक्ष होना चाहते हैं, इसलिए पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं किया। हम कोविड आने से पहले ऐसा करने की तैयारी कर रहे थे।
म्यांमार भूकंप से 10 हजार मौतें! अमेरिका का दावा डरावना है मौत का आंकड़ा, अब तक 154 मौत की पुष्टि