यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर भारत ने जताई चिंता, भारतीय नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Russia-Ukraine War: नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 8 महीने से युद्ध जारी है। इसी बीच यूक्रेन की सेना ने क्रीमिया और रूस को जोड़ने वाले पुल पर हमला किया। इस हमले से रूस भड़क गया और उसने सोमवार को यूक्रेनी राजधानी कीव पर जमकर मिसाइल हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया […]

Advertisement
यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर भारत ने जताई चिंता, भारतीय नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Vaibhav Mishra

  • October 11, 2022 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Russia-Ukraine War:

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 8 महीने से युद्ध जारी है। इसी बीच यूक्रेन की सेना ने क्रीमिया और रूस को जोड़ने वाले पुल पर हमला किया। इस हमले से रूस भड़क गया और उसने सोमवार को यूक्रेनी राजधानी कीव पर जमकर मिसाइल हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने उसके शहरों के ऊपर कुल 84 मिसाइलें दागी, जिससे कई नागरिकों की मौत हो गई। यूक्रेन पर हुए इस हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है।

हिंसा किसी के हक में नहीं

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि यूक्रेन में बढ़ी हिंसा को लेकर भारत चिंतित है, खासतौर पर जिस तरह से वहां नागरिकों की मौत हुई और घनी आबादी वाले इलाकों में मिसाइल हमला हुआ है। भारत ने एक बार फिर दोहराया कि हिंसा किसी भी पक्ष के हक में नहीं है। हिंसा खत्म करके सभी को बातचीत और कूटनीति जरिए आपसी मसलों को हल करना चाहिए। भारत शांति के सभी प्रयासों के समर्थन के लिए तैयार है।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि यूक्रेन में हुई हिंसा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने वहां मौजूद भारत के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे यूक्रेन में और उसके भीतर किसी भी शहर में गैर-जरूरी यात्रा से बचें।

भारतीय दूतावास ने क्या कहा?

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा है कि वहां पर रह रहे भारतीय सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करें। भारत के नागरिकों से अनुरोध है कि वे दूतावास को यूक्रेन में अपनी स्थिति के बारे में सूचित रखें, जिससे किसी भी परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर दूतावास उन तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement