नई दिल्ली. फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रैली में दिखने पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज रवीश कुमार ने कहा है कि हम इस मुद्दे को फिलिस्तीन के सामने उठाएंगे. बता दें कि भारत ने बीते दिनों फिलिस्तीन के समर्थन में यरुशलम के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिका के खिलाफ वोट किया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ‘हमने इस बारे में खबरें देखी हैं. हम नई दिल्ली में फिलिस्तीनी राजदूत और फिलिस्तीनी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को सख्ती से उठाएंगे.’ रवीश कुमार हाफिज की रैली में फिलिस्तीनी राजदूत की मौजूदगी की तस्वीरों और इससे जुड़ी खबरों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे. खबरों के अनुसार, इस्लामाबाद में फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित एक विशाल रैली में हिस्सा लिया था. इस रैली को वलीद अबु अली ने भी संबोधित किया. वैश्विक आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीति में आने को बेताब है. इसमें उसको पाकिस्तानी सेना का भी समर्थन मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रैली में फलस्तीन के राजदूत का भाग लेना भारत के लिए धक्का है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में यरूशलम पर अमेरिका के फैसले खिलाफ भारत के मतदान करने के एक सप्ताह बाद यह घटना घटी है. बता दें कि हाल ही में नजरबंदी से रिहा होने के बाद आतंकी हाफिज सईद आगामी चुनाव में उतरने का ऐलान भी चुका है. हालांकि उसके सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी से हड़कंप, 2 लोगों की मौत
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…