Inkhabar logo
Google News
भारत-चीन-रूस करेंगे दुनिया पर राज! पुतिन ने कही ऐसी बात अमेरिका हो गया परेशान

भारत-चीन-रूस करेंगे दुनिया पर राज! पुतिन ने कही ऐसी बात अमेरिका हो गया परेशान

नई दिल्ली। रूस के कजान में आज महामीटिंग होने जा रही है। इस ऐतिहासिक मीटिंग पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। एशिया के दो बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुख 5 साल बाद टेबल पर आमने सामने बैठकर बात करेंगे। वहीं पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बड़ा बयान दिया है।

कुछ देशों का नहीं रहेगा राज

BRICS की प्लेनरी सेशन शुरू हो गया है। मीटिंग शुरू होते ही पुतिन ने कहा कि BRICS देशों को साथ लाने में ग्लोबल साउथ ने बड़ी भूमिका निभाई है। ब्रिक्स अच्छे पड़ोसी देशों का संगठन है। 30 से ज्यादा देशों ने इससे जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है। अब दुनिया में कुछ देशों का राज नहीं रहने वाला है। पुतिन के इस बयान से अमेरिका समेत नाटो में शामिल देशों को मिर्ची लगनी तय है।

मोदी का है जलवा

इससे पहले कल राष्ट्रपति पुतिन ने सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को डिनर पर बुलाया। डिनर टेबल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान सभी एक दूसरे से हंसते-मुस्कुराते हुए बात करते नजर आ रहे। डिनर टेबल पर पीएम मोदी आकर्षण का केंद्र बने रहे। लाल रंग का मफलर उनके ऊपर खूब जंच रहा था। मोदी-पुतिन और जिनपिंग को देखकर अमेरिका पूरी तरह से जल भून चुका होगा।

 

बाइडेन की नींद उड़ाने वाली इस ताकतवर नेता की इकलौती बेटी छुपकर रहने को मजबूर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे

पुतिन के घर में ये क्या कर रहे जिनपिंग-मोदी? रूस से आई तस्वीर देखकर रात भर बौखलाते रहे बाइडेन

Tags

americaChinaIndiaputinRussia
विज्ञापन