नई दिल्ली: भारत ने कनाडा के साथ चल रहे कूटनीतिक विवाद के लिए सीधे तौर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जिम्मेदार ठहराया है। देर रात जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के हालात से निपटने के तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि कनाडा भारत के खिलाफ अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश करने में विफल रहा है। भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद हाल के हफ्तों में और बढ़ गया है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हालातों से गलत तरीके से निपटने का आरोप लगाया है।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात जारी अपने बयान में कहा, “आज हमने जो सुना है, उससे वही बात पुख्ता होती है जो हम हमेशा से कहते आ रहे हैं- कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है। इस लापरवाह व्यवहार ने भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसके लिए पूरी तरह प्रधानमंत्री ट्रूडो जिम्मेदार हैं।”
बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक जांच आयोग के समक्ष गवाही देते हुए स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में भारत को कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जब कनाडाई एजेंसियों ने भारत से आरोपों की जांच करने के लिए कहा, तो भारत ने सबूत मांगे। ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उस समय, यह मुख्य रूप से खुफिया जानकारी थी, ठोस सबूत नहीं।
Also Read- भागवत के डर से सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे राहुल, योगी-मोदी के मास्टरस्ट्रोक का निकाल रहे तोड़!
ये क्या! नई संसद वक्फ की जमीन पर है… इस दावे के बाद अब क्या होगा?
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…